delta news 24

मऊ: जाने माने बाहुबली नेता तथा मऊ जिले से कई बार विधायक रहे मुख्तार अंसारी की लंबी बीमारी के बाद हार्ट अटैक के कारण मृत्यु होने की खबर सामने आई है.

इस संदर्भ में मुख्तार अंसारी के भाई सांसद अफजाल अंसारी ने बताया है कि जेल में दो बार खाने में जहर दिया गया था.

वहीं मुख्तार के वकील ने भी 21 मार्च को बाराबंकी की अदालत में डिजिटल माध्यम से हुई सुनवाई के दौरान कहा था कि मुख्तार को जेल में धीमा जहर दिया गया है जिसके कारण उनकी हालत बिगड़ती जा रही है.

सबसे बड़ी बात मुख्तार के जेल में बंद होने के बावजूद उनकी जान को खतरा होने की आशंका जताई गई थी जो सच साबित हुई है.

बता दें कि मुख्तार पर अलग मामलों को लेकर 60 से अधिक मुकदमें दर्ज होने के कारण लंबे समय से जेल में बंद थे. बताया जा रहा है कि 26 मार्च को तबीयत बिगड़ने के बाद इन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया किंतु राहत नहीं मिली.

आपको यहां याद दिलाते चले कि उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से कई बार विधायक रह चुके मुख्तार अंसारी पर ढेरों मुकदमे दर्ज होने के बावजूद उनकी लोकप्रियता में कमी नहीं थी.

मुख्तार के निधन पर समाजवादी पार्टी ने एक्स पर ट्वीट करके दुख जताया है जबकि सपा नेता रामगोपाल यादव ने उनकी मौत पर सवाल उठाते हुए लिखा है कि

“जिन परिस्थितियों में पूर्व विधायक में अंसारी की मृत्यु हुई है, वह अत्यधिक चिंताजनक है. मौजूदा व्यवस्था में ना तो कोई जेल में, न तो पुलिस कस्टडी में और न ही लोग अपने घर में सुरक्षित हैं.” 

प्रशासनिक आतंक का माहौल पैदा करके लोगों को मुंह बंद करने के लिए विवश किया जा रहा है. क्या मुख्तार द्वारा न्यायालय में दी गई अर्जी के आधार पर कोई न्यायिक जांच के आदेश उत्तर प्रदेश सरकार देगी.?

फिलहाल स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है ताकि प्रदेश में कहीं भी अशांति का माहौल न बने.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here