jagran.com

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री तथा पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने केंद्र की भाजपा सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा है कि

हमारा देश गरीबी के मामले में बांग्लादेश, पाकिस्तान और नेपाल से भी पीछे है. केंद्र सरकार के पास लोगों को कुछ देने के लिए नहीं है.

ऊपर से यह लोग देश की संपत्ति बेच रहे हैं तथा महंगाई भी लगातार बढ़ती जा रही है. मुस्लिम समुदाय को अपने टारगेट पर लेकर आए दिन उन पर हमले करा रहे हैं.

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए महबूबा ने बताया कि मुगलों के समय में जो भी इमारतें जैसे ताजमहल, अनेक

मस्जिदें, किले इत्यादि बने उनको यह सिर्फ बिगाड़ना चाहते हैं, इससे कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है.

आज बड़े-बड़े उद्योगपति देश का पैसा लूट कर देश छोड़कर विदेश भाग रहे हैं, ऐसे में इन लोगों पर लगाम कसने और

पकड़ने के काम को छोड़कर भाजपा के जिम्मेदार लोग मुगल काल की इमारतों को नष्ट करने में जुटे हुए हैं.

दुनिया में हमारी देश की पहचान लाल किले और ताजमहल के निर्माण से ही है. अभी कुछ दिनों पहले एक हिंदूवादी संगठन

‘महाकाल मानव सेना के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली स्थित ऐतिहासिक इमारत कुतुबमीनार का नाम बदलकर इसे विष्णु स्तंभ करने के लिए सड़कों पर भारी प्रदर्शन किया था.

हालांकि सच्चाई यह है कि कुतुबमीनार को यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल घोषित कर रखा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here