thefire team

गोरखपुर: कांग्रेस पार्टी द्वारा जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय को 5 सूत्री ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन देने के दौरान जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि-

“पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में लगातार घोटालों की खबरें आ रही हैं. युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी के बावजूद शिक्षक भर्ती के 69000 पद घोटाले की भेंट चढ़ गई.”

यूपी की भाजपा सरकार में कई सारी भर्तियां लटकी पड़ी हैं, लाखों युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करके परीक्षा देते हैं, नौकरी लगने की इंतजार करते हैं लेकिन सरकार की भ्रष्ट व्यवस्था के चलते ज्यादा भर्तियां कोर्ट में लटक जाती हैं.

हाल ही में हुए 69000 शिक्षक भर्ती घोटाला और पशुपालन विभाग में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ जिसमें कई सारे भाजपा नेताओं का नाम सामने आया. भाजपा सरकार जिन बड़े नेताओं और अधिकारियों को बचा रही है वही लोग बार-बार भर्तियों में घोटालों को अंजाम दे रहे हैं.

इस संबंध में हम यह मांग करते हैं कि-

  1. घोटाले में लिप्त विभाग के मंत्रियों को तत्काल बर्खास्त किया जाए जिससे जांच प्रभावित ना हो सके

2. घोटालों में लिप्त विभाग के मंत्रियों के प्रतिनिधियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए

3. पूरे प्रकरण की जांच उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से कराई जाए ताकि जनता के सामने सच आ सके

4. 69000 शिक्षक भर्ती घोटाले में ना सिर्फ बड़े पैमाने पर धांधली हुई है बल्कि चयन प्रक्रिया में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ नाइंसाफी भी हुई है. यह संविधान प्रदत्त अधिकारों का उल्लंघन है जिसको सुरक्षित रखने की गारंटी है

5. प्रदेश में हुए अन्य घोटाले जैसे पीडीएफ, जूता-मोजा घोटाला, डीएचएलएफ घोटाला आदि घोटालों की न्यायिक जांच हो

इस मौके पर जितेंद्र पांडेय, मेनिका पांडेय, संजय चौबे, साहिल विक्रम तिवारी, डॉ राजेश यादव, तौकीर आलम,परवेज अख्तर, राजीव पांडेय, चंद्रभूषण पांडेय, शादाब अहमद, एम.आई.सिद्दकी, रामअवतार, जावेद अंसारी, उषा श्रीवास्तव, नीरज सिंह आदि लोग उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here