etv bharat

सुल्तानपुर: प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक लाख के बदमाश, गोरखपुर का गैंगस्टर विनोद उपाध्याय जिस पर लगभग 35 मुकदमे दर्ज थे, को यूपी एसटीएफ ने सुल्तानपुर में एनकाउंटर में मार गिराया है.

ऐसा बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से फरार चल रहा था. मुखबिर से मिली सूचना के मुताबिक एसटीएफ की टीम ने सूचना मिलने पर गैंगस्टर की घेराबंटी करके फायरिंग शुरू कर दिया.

इस जवाबी कार्रवाई में उसे पुलिस की गोली लग जाने की वजह से घायल अवस्था में गिरफ्तार कर दिया गया. किंतु अस्पताल में भर्ती करने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

बताते चलें कि विनोद उपाध्याय को अपराध की दुनिया में शार्प शूटर और संगठित गिरोह बनाकर वारदातों को अंजाम देने वाले माफिया के रूप में पहचाना जाता था. 

अपना कद बढ़ाने के लिए इसने बहुजन समाज पार्टी में जगह बनाकर सियासत में भी खुद को आजमाने की कोशिश किया था.

वर्ष 2007 के दौरान उसने गोरखपुर की एक सीट से विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था. पुलिस को उसके पास से 30 बोर चीनी कंपनी मेड पिस्टल,

स्टैंड गन, 9 एमएम फैक्ट्री मेड जिंदा कारतूस तथा एक शिफ्ट गाड़ी मिली है. इस संबंध में एसटीएफ मुख्यालय के डिप्टी एसपी दीपक कुमार सिंह ने

टीम की अगवाई करते हुए इस कार्यवाही को अंजाम दिया है जिसकी पुष्टि एसटीएफ के अमिताभ यश ने लखनऊ से किया है.

विनोद उपाध्याय के विरुद्ध गोरखपुर, बस्ती और संत कबीर नगर में लगभग 35 मुकदमे दर्ज थे हालांकि किसी भी मामले में उसे सजा नहीं मिली थी.

ऐसा बताया जा रहा है कि विनोद उपाध्याय मूल रूप से अयोध्या जिले के माया बाजार स्थित उपाध्याय का पुरवा का रहने वाला था. जो गोरखपुर के टॉप टेन बदमाशों तथा उत्तर प्रदेश के 61 माफियाओं की लिस्ट में शामिल था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here