times of india

देश में आज कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तीव्र गति से अपने पांव पसार रही है अस्पतालों की हालत खस्ता है श्मशान घाट शवों से भर चुके हैं, डॉक्टरों के पास इलाज के लिए पर्याप्त इक्विपमेंट उपलब्ध नहीं है,

मरीजों और जरूरत मंदों को ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, मध्य प्रदेश के दमोह में तो ऑक्सीजन की गाड़ी लूट ली गई जिसका संज्ञान लेते हुए

दिल्ली उच्च न्यायालय ने निर्देश दिया कि अर्ध सैनिक बलों को लेकर दूसरे रास्तों से ऑक्सीजन के जाया जाये, कोविड के टिके और दवाइयों के साथ मानक मास्क और सेनेटाइजर का भी अभाव है,

सिनेमा जगत के साथ अनेक क्षेत्रों की हस्तियां लगातार केंद्र की मोदी सरकार की तीव्र आलोचना कर रही हैं,

https://twitter.com/AnupamPKher/status/1386341651837194242?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1386341651837194242%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FAnupamPKher2Fstatus2F1386341651837194242widget%3DTweet

किन्तु बावजूद इसके केंद्र सरकार पर अभी कुछ अंध भक्तों का भरोसा बना हुआ है. इस संदर्भ में अभिनेता अनुपम खेर के ट्वीट को देखा जा सकता है जिन्होंने लिखा है कि-

“करोना एक विपदा है जो पूरी दुनिया के लिए है. हमने इस तरह की महामारी का सामना पहले कभी नहीं किया. सरकार की आलोचना जरूरी है, उस पर तोहमत भी लगाइए

किंतु इस बीमारी से जूझना हमारी भी जिम्मेदारी है. घबराइए मत आएगा तो मोदी ही… जय हो.” आपको यहां बता दें कि कई मौकों पर अनुपम खेर पीएम नरेंद्र मोदी का खुलकर समर्थन भी कर चुके हैं.

वर्ष 2019 में नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद अनुपम खेर ने लिखा था कि पीएम मोदी उनके लिए ऊर्जा का स्रोत हैं अभी हाल ही में उनकी आई एक किताब ‘YOUR BEST DAY IS TODAY’ में भी इन्होंने प्रधानमंत्री की प्रशंसा किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here