agazbharat

गोरखपुर: पूर्वांचल के कद्दावर ब्राह्मण नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी बड़हलगंज मुक्तिपथ पर पंचतत्व में विलीन हो गए हैं.

उनके अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए थे. इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी पहुंचे थे.

अंतिम संस्कार के दौरान लोगों ने ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, बाबा तेरा नाम रहेगा’ सहित अन्य नारे लगाए. इस दौरान गोरखपुर वाराणसी मार्ग पर भयंकर जाम लग गया था.

इससे पहले पूर्व कैबिनेट मंत्री पं. हरिशंकर तिवारी का पार्थिव शरीर दोपहर 3.30 बजे पैतृक गांव टाड़ा पहुंचा. गांव के लाल का अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी.

गांव की महिलाएं, पुरूष, नौजवान, बच्चे, वृद्ध सभी पंडित जी के अंतिम दर्शन को बेताब दिखे. बुधवार सुबह गोरखपुर से निकली शवयात्रा में क्षेत्र के लोग भी हम सफर हो गए.

कुछ देर गांव में रूकने के बाद शव यात्रा बड़हलगंज के लिए रवाना हुई. जैसे-जैसे काफिला आगे चलता रहा लोगों का कारवां भी बढ़ता गया.

पंडित भृगुनाथ चतुर्वेदी बालिका इंटर कॉलेज होते हुए शव यात्रा बड़हलगंज पहुंची. पंडित जी के निधन पर शोक जताने व अंतिम दर्शन के लिए सड़क के किनारे लोग खड़े दिखे.

नेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज पर कुछ देर तक पार्थिव शरीर रखे वाहन को रोका गया, यहां लोगों ने अपने नेता का अंतिम दर्शन किया.

इसके बाद शव यात्रा मुक्तिपथ के लिए रवाना हुई जहां ‘मुक्ति धाम’ में उनका विधि विधान से दाह संस्कार किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here