www.jagran.com

अपराधी अपराध करने के बाद बचने के लिए चाहे कितने भी प्रयास कर ले किंतु वह कानून के शिकंजे से कभी खुद को बचा नहीं पाता है.

ताजा मामला जम्मू कश्मीर पुलिस ने हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता मीरवाइज उमर फारूक के पिता की हत्या में शामिल अपराधियों को 33 वर्षों के बाद गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.

इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि 21 मई, 1990 को मीरवाइज मोहम्मद फारूक की हत्या कर दी गई थी.

उस समय वर्तमान में हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूक के पिता मीरवाइज मोहम्मद फारूक ‘ऑल जम्मू एंड कश्मीर आवामी एक्शन कमेटी’ के अध्यक्ष थे.

इस हत्याकांड में संलिप्त चार आरोपियों में दो फरार चल रहे थे. जबकि मुख्य आरोपी अब्दुल्ला भंवरु तथा अब्दुल रहमान शिगान मुठभेड़ में मारे गये थे.

शेष बचे हुए 2 आरोपियों जावेद भट्ट उर्फ अजमत खान तथा जहूर भट्ट उर्फ बिलाल भागने में कामयाब हुए थे जिन्हें अब गिरफ्तार कर लिया गया है. इन आरोपियों को न्यायालय का सामना करना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here