nexon news

अपने उटपटांग बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले मेरठ जिले के खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने एक संबोधन के दौरान समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को आतंकवादी कह दिया.

इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में बहस छिड़ गई है, दरअसल किसानों के द्वारा छेड़े गए विरोध प्रदर्शन पर सरकार के द्वारा किए गए लाठीचार्ज पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए

सपा संरक्षक मुलायम यादव और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सरकार किसानों के साथ आतंकी जैसा व्यवहार कर रही है.

इसके जवाब में विक्रम सैनी ने कहा कि मुलायम यादव ने अपने कार्यकाल के दौरान कारसेवकों पर गोली चलवाई थी, महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ, रामपुर तिराहे पर भी गोलीबारी की गई, ऐसे में इनसे बड़ा आतंकवादी दूसरा नहीं है.

भाजपा तो आतंकवाद को खत्म कर रही है और यह सरकार किसान हितैषी है. सरकार किसानों से बातचीत करने को तैयार है वह तो सिर्फ इतना चाहती है कि कोरोना काल में किसान आंदोलन ना करें.

आपको यहां बता दें कि इसके पहले भी विक्रम सैनी ने ऐसे अनेक विवादित बयान दिए हैं जिनके कारण सदैव चर्चा में रहे. जैसे- उन्होंने कहा कि मस्जिदों से मुस्लिम लोग मानव बम बनकर निकल रहे हैं.

इसके अतिरिक्त मुस्लिम सब्जी विक्रेताओं से सब्जी ना खरीदने की भी इन्होंने बात कही थी. विक्रम ने बताया कि मैं देश के लिए काम करता हूं अगर कोई भी देशहित के विरुद्ध काम करेगा तो मैं खुद उसके खिलाफ मुकदमा कर दूंगा.

मुस्लिमों को अपना भाई मानते हैं किंतु यदि वे ऐसी हरकत करेंगे तो यहां चीन के वुहान जैसा हालात हो जाएंगे. इसके अतिरिक्त इन्होंने नसरुद्दीन शाह के द्वारा दिए गए और सुरक्षित वाले बयान

पर टिप्पणी करते हुए कहा कि-” ऐसे लोगों को बम से उड़ा देना चाहिए जो ऐसा बोलते हैं. उनके लिए सजा का प्रावधान हो और इसे देशद्रोह की श्रेणी में लाया जाए.”

मुझे अगर सरकार ने मंत्रालय दे दिया तो मैं सबको बम लगाकर फोड़ डालूंगा, सेना के पास बहुत सारे बम रखे हुए हैं उनसे भी फोड़वा दूंगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here