the indian exspress

उत्तर प्रदेश में मायावती के बदले राजनीतिक स्टैंड को देखते हुए ‘आजाद समाज पार्टी’ के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने अंबेडकर और कांशीराम के सपनों को पूरा करने के लिए स्वयं का समर्थन करने की अपील बहुजन समाज से किया है.

चंद्रशेखर ने ट्वीट के माध्यम से अपनी बात रखते हुए कहा है कि- “राजनीतिक घटनाक्रम से आप सभी वाकिफ हैं मुझे खुशी नहीं आलोचना करनी है.

लेकिन जो भी बाबा साहब कांशीराम के सपने को सच करना चाहते हैं उनके लिए यह फैसले की घड़ी है आजाद ने बहुजन मूवमेंट को मजबूत करने के लिए ‘आजाद समाज पार्टी’ को मजबूत बनाएं.”

आपको यहां बताते चलें कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान समाजवादी पार्टी को चुनाव में हराने के लिए मायावती ने कहा कि जरूरत पड़ी तो भाजपा को भी समर्थन देंगे. उन्होंने आगामी राज्य सभा चुनाव,

विधानसभा चुनाव, विधानपरिषद में समाजवादी पार्टी के खिलाफ खड़े होने वाले किसी भी मजबूत उम्मीदवार को समर्थन देने का वादा किया है.

इसके अतिरिक्त 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा से गठबंधन के बाद 1995 के गेस्ट हाउस केस को उन्होंने वापस ले लिया था जिसे अब वे एक बड़ी भूल बता रही हैं.

दरअसल, चंद्रशेखर मायावती के उन समर्थकों को अपने पाले में करना चाहते हैं जो किसी हाल में भाजपा को समर्थन देने को तैयार नहीं हो सकते हैं.

वास्तविकता यह है कि चंद्रशेखर आजाद को बसपा यूं ही अपने लिए राजनीतिक खतरा मानती है जो खुले तौर पर माया को अपनी बुआ बताते हैं जबकि मायावती और उनकी पार्टी की तरफ से इस तरह का कोई संबंध होने से इंकार किया जाता है.

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here