agazbharat
  • गोरखपुर, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर और बस्ती में बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा
  • शुक्रवार को जनता दर्शन किया, परेशान लोगों की समस्याए सुनी और उनके समाधान के निर्देश दिए

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर की गौ शाला पहुंचे. उन्होंने यहां मंदिर में स्थित गौशाला का निरीक्षण किया.

इसके उन्होंने गौशाला में गौसेवा की और गायों और बछड़ों को चारा और गुड़ खिलाया. सीएम योगी अपने हाथों से गायों से गुड़ और चारा खिलाते हुए दिखाई दिए.

मुख्यमंत्री का गायों के प्रति प्रेम किसी से छुपा नहीं है वो जब भी गोरखपुर आते हैं तो मंदिर में स्थित गायों और बछड़ों की सेवा जरूर करते हैं. अक्सर उनकी ऐसी तस्वीरें सामने आती रहती है.

जनता दर्शन कार्यक्रम में सुनी लोगों की समस्याएं

गौसेवा करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिन्दू सेवाश्रम गए. जहां बड़ी संख्या में लोग अपनी परेशानियां लेकर पहुंचे हुए थे.

सीएम योगी ने एक-एक कर हर शख्स की बात सुनी और आमजन की समस्याओं को सुनते हुए उनके प्रभावी निराकरण के लिए संबधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए.

इससे पहले गुरुवार को सीएम योगी ने गोरखपुर, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर और बस्ती के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरण का किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here