india today

देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस में 5 दशकों तक रहने के बाद उसे अलविदा कहने वाले जम्मू कश्मीर के बड़े नेता

गुलाम नबी आजाद ने श्रीनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अब भूल जाओ धारा 370 वह कभी वापस नहीं आने वाली है.

यहां तक कि कश्मीर को स्पेशल स्टेटस का दर्जा भी रद्द हो चुका है जिसे फिर से बहाल नहीं किया जा सकता है.

इसकी मुख्य वजह है कि धारा 370 की बहाली के लिए संसद में दो तिहाई बहुमत की जरूरत पड़ेगी.

अब ऐसा नहीं लगता है कि कांग्रेस को कभी दो तिहाई बहुमत मिल पाएगी. ऐसे में धारा 370 के नाम पर मै क्षेत्रीय दलों द्वारा लोगों को गुमराह नहीं करने दूंगा.

उन्होंने स्थानीय राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीतिक शोषण के कारण 1 लाख लोगों ने कश्मीर में अपनी जान गवाई है जबकि 5 लाख बच्चों को अनाथ किया गया है.

मैं झूठ और शोषण पर कभी वोट नहीं मांगूंगा, मैं वही कहूंगा जिसे मैं हासिल कर सकता हूं भले ही मुझे चुनाव में नुकसान उठाना पड़े.

शीघ्र ही हम एक नई पार्टी की घोषणा करेंगे जिसमें जम्मू कश्मीर के स्थानीय निवासी, राज्य की बहाल नौकरियों और भूमि की सुरक्षा के लिए समर्थन की उम्मीद करूंगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here