source india.com

मिली जानकारी के अनुसार कभी डकैत फूलन देवी से नजदीकियाँ रखने वाले पिंटू सेंगर का पुलिस रिकार्ड में हिस्ट्रीशीटर के रूप में नाम दर्ज है. जिस पर हत्या, रंगदारी वसूली, अवैध रूप से जमीन कब्जा करने तथा

कई अन्य संगीन अपराधों में वांछित रहने वाले अपराधी को कानपुर जिले में सरेआम पल्सर सवार दो बदमाशों ने गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया. यह सम्पूर्ण वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जिसके आधार पर पुलिस कातिलों की तलाश कर रही है.

राष्ट्रीय पत्रिका- बसपा नेता को 4 ... cctv footage  

इस सम्पूर्ण मामले में पुलिस को प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश दिख रहा है हालाँकि अभी छान-बीन जारी है. आपको यहाँ बताते चलें कि बसपा में शामिल होने के बाद उसने अपना राजनीतिक कैरियर बनाने का भी प्रयास किया और वर्ष 2007 में विधायकी का चुनाव भी लड़ा किन्तु हार गया था.

पिंटू साल 2010 में उस समय चर्चा में आया जब उसने बसपा नेत्री मायावती को चाँद पर जमीन खरीदकर गिफ्ट देने की बात कहा था यद्यपि इस बयान के बाद उसे पार्टी से निकाल दिया गया था.

घटना को अंजाम देने से पिंटू की हत्या से पूर्व में भी उसको 2017 में गोली मारी गई थी किन्तु वह केवल घायल हुआ था मारे गए पिंटू के परिवार में पत्नी नीलम और उसकी एक बेटी अपर्णा है.

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here