agazbharat
  • अपने निर्णय पर पुन: विचार करे राजस्थान सरकार–मदन मुरारी शुक्ल

गोरखपुर: ‘राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद’ की आपात बैठक परिषद के कैंप कार्यालय पर हुई जिसमें परिषद के अध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव तथा संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने किया.

बैठक का मुख्य मुद्दा राजस्थान सरकार द्वारा पुरानी पेंशन समाप्त कर नई पेंशन व्यवस्था लागू करना था क्योंकि इस फैसले से सभी कर्मचारियों में भारी आक्रोश दिखा.

बैठक को संबोधित करते हुए रूपेश श्रीवास्तव ने कहा कि अभी चन्द दिन पहले अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा हुई,

कर्मचारियों में खुशी की लहर थी और लग रहा था कि अब देश में राम राज्य की स्थापना होगी और पुरानी पेंशन बहाल होगी.

लेकिन सरकार अपने कर्मचारी विरोधी रवैया से बाज नहीं आ रही है और राजस्थान से पुरानी पेंशन समाप्त करने की जो खबर मिल रही है,

यह बहुत ही दुखद, शर्मनाक तथा कर्मचारियों को आहत करने वाली है. कर्मचारियों से उनका संवैधानिक हक छीना जा रहा है. 

यह कैसा राम राज्य है माननीय मोदी जी आप इस फैसले पर हस्तक्षेप करते हुए पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाल कराइए अन्यथा कर्मचारियों की आह आपको लग जायेगी.

बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के महामंत्री मदन मुरारी शुक्ला ने कहा कि सरकार अपने निर्णय पर पुन:विचार करके

केंद्र सरकार आगामी बजट में पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाली की व्यवस्था बनाए. उन्होंने कहा कि सरकार यदि वास्तव में देश का

भला करना चाहती है तो हमारे माननीय जो चार-चार पेंशन ले रहे हैं, वह अपनी पेंशन छोड़ कर मिशाल पेश करें, पुरानी पेंशन बंद करके सरकार केवल कर्मचारियों की बलि  चढ़ा रही हैं?

वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताए कि सरकार अगर अपना फैसला वापस नहीं लेगी तो कर्मचारी समाज अपने परिवार मित्र

सहित आगामी चुनाव में अपने वोट से इसका जवाब देगा. उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ल ने कहा कि अगर राजस्थान सरकार यह निर्णय वापस नहीं ली तो कर्मचारी समाज और आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है.

इस अवसर पर अशोक पांडेय, ई० अनिल किशोर पांडेय, ई.० राम किसून, ई० निधि त्रिपाठी, वरूण वर्मा बैरागी,

कनिष्क गुप्ता, इजहार अली, अनूप कुमार जामवंत पटेल फुलई पासवान बंटी श्रीवास्तव विजय शर्मा कृष्ण मोहन गुप्ता रामधनी पासवान आज कर्मचारी नेता मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here