mint

गोरखपुर: विकासखंड के अंतर्गत शिवशक्ति गैस एजेंसी के गोदाम से गैस की चोरबाजारी के मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई है.

इस सम्बन्ध में अपर आयुक्त न्यायिक ने जिला सप्लाई अधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं. बता दें कि शिव शक्ति गैस एजेंसी से भटहट क्षेत्र में गैस सिलेंडरों की सप्लाई दी जाती है.

आए दिन यहां गैस वितरण में धांधली के साथ कम गैस मिलने तथा निर्धारित कीमत से अधिक दाम पर गैस वितरित किए से लोग त्रस्त हैं.

26 दिसंबर, 2022 को नियामतपुर निवासी व्यक्ति तरकुलही गोदाम से गैस लिया. गैस घर ले जाते समय सिलेंडर का वजन कम होने के संदेह पर एक दुकान पर इलेक्ट्रॉनिक कांटे से तौल किया गया तो सिलेंडर में गैस ढाई किलो कम मिला.

ऐसे में पीड़ित अकेले गोदाम पर जाने की हिम्मत नही जुटा पाया तो जनप्रतिनिधि जय नारायण राय के साथ गोदाम पहुंचकर तौल कराया तो वास्तव में सिलेंडर में गैस कम था.

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है. गैस कम मिलने की जानकारी एजेंसी मैनेजर को दी गई तो उल्टे शिकायतकर्ता पर ही फ्री में गैस मांगने का आरोप लगाया.

इस हरकत पर जनप्रतिनिधि जयनारायण राय ने पेट्रोलियम एवं लघु उद्योग मंत्री भारत सरकार, पेट्रोलियम एवं उद्योग मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार,

आयुक्त गोरखपुर मंडल एवं जिलाधिकारी गोरखपुर को शिकायती पत्र देकर गैस एजेंसी द्वारा किए जा रहे चोरबजारी को रोकने की शिकायत की है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर आयुक्त न्यायिक ने तत्काल जिला सप्लाई अधिकारी को मामले की जांचकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं.

इस संबंध में जिला सप्लाई अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच कर एजेंसी पर विधिक कार्यवाही की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here