punjab kesari

वर्तमान समय में जब से अफगानिस्तान में तालिबानियों ने सरकार बनाई है, तब से अफगानिस्तान में एक से बढ़कर एक समस्याएं आती चली जा रही हैं,

आए दिन यहां की अर्थव्यवस्था के लगातार खस्ता होते जाने की खबरें मिल रही हैं.

https://twitter.com/The5HbK/status/1456135843588947972?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1456135843588947972%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FThe5HbK2Fstatus2F1456135843588947972widget%3DTweet

किंतु ध्यान देने वाला विषय यह है कि अफगानिस्तान की इस हालत के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार माना जा रहा है.

यही वजह है कि यहां के प्रमुख आतंकी संगठन आईएसआईएस-के (ISIS-K) ने फैसला किया है कि वह पाकिस्तान को बर्बाद कर देगा.

इस आतंकी संगठन ने चेतावनी जारी किया है कि यदि किसी ने भी इस्लाम के खिलाफ जाने की जरूरत की अथवा कुरान का विरोध किया तो उसे इस आतंकी संगठन के क्रोध का सामना करना पड़ेगा.

इसका उद्देश्य अफगानिस्तान में सरिया कानूनों को लागू करना है. इस विषय में आईएसआईएस-के संगठन के सदस्य नजीफउल्लाह ने बताया है कि-

“आज अफगानिस्तान में जो कुछ भी हो रहा है उसके लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है. ऐसे में हमारा पहला लक्ष्य है कि पाकिस्तान को बर्बाद करना है.”

नजीफुल्लाह ने बताया है कि तालिबान के आने के बाद अफगानिस्तान की स्थिति बद से बदतर होते जा रही है इसने मात्र ढाई महीनों में ही देश को बर्बाद करके रख दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here