nbc news

संपूर्ण दुनिया में महिलाओं को लेकर जो तर्क गढ़े गए हैं उनमें से एक प्रमुख तर्क यह भी है  कि उसी महिला को संसार में पूर्ण माना जाता है जो मां का दर्जा प्राप्त कर चुकी है.

यानि कि शिशु को जन्म देने वाली महिलायें ही परिपूर्ण स्वीकार की गई है. हालांकि वर्तमान उत्तर आधुनिक दौर के परिप्रेक्ष्य में यह परिभाषा अब कई प्रश्न खड़े कर रही हैं,

क्योंकि उच्च शिक्षा प्राप्त करके महिलाएं आज समाज, अर्थव्यवस्था, राजनीति आदि के प्रत्येक क्षेत्र में अपने कद को न केवल बढ़ा रही हैं बल्कि उसे स्थापित भी कर रही हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक अब महिलाओं का कुछ ऐसा समूह है जिनकी काबिलियत का योग्यता लोहा पूरी दुनिया मानती है.

आज उनका कहना है कि किसी बच्चे को जन्म नहीं देंगी, इस बदलाव को चाईल्ड लेस की जगह चाईल्ड फ्री बताया जा रहा है.

जेनिफर एनिस्टन का तर्क:

यह हॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अदाकारा हैं जिन्होंने प्रसिद्ध लेखिका ऐना सोफिया सोलिस से बातचीत के दौरान बताया कि-

“हम जीवन साथी और बच्चे के बिना भी परिपूर्ण हैं. मुझे लोगों को इस तरह दबाव डालना पसंद नहीं है, बच्चों को जन्म नहीं दिया तो आप एक महिला के तौर पर अधूरी हैं.

आप बिना बच्चा जने ही किसी दोस्त के बच्चे को अथवा किसी अनाथ को गोद लेकर मां का सुख प्राप्त कर सकती हैं.”

कंडोलिज़्ज़ा राइस जैसी हस्ती हो अथवा ओपरा विनफ्रे इन्होंने भी इसका समर्थन किया है. ओपरा विनफ्रे ने तो यहां तक बताया कि-

“यदि मेरे बच्चे होते तो वे मुझसे नफरत करते वे मेरे बारे में इतनी ही बात करते जितना कि शो में देखते, इससे मुझे बहुत निराशा होती. इसलिए मैंने ऐसा फैसला किया कि मैं बच्चा पैदा नहीं करूंगी.”

बढ़ती जनसंख्या भी है एक समस्या:

जानी-मानी हेल्थ एक्सपर्ट पेट्रिशिया रेफटी ने बताया है कि बच्चे पैदा करना आजीवन प्रतिबद्धता है इसलिए इसमें गंभीरता जरूरी है.

किंतु यदि आपने बच्चा पैदा ना करें की बात कही है तो समाज आपको स्वार्थी मानता है हालांकि आज के माहौल को देखते हुए यह एक तरह से बहुत बड़ा त्याग है.

आम लोगों ने भी दी है अपनी सहमति:

लंदन में रहने वाली भारतीय मूल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर राधिका शिवराजन ने भी अपने पति की सहमति लेकर कहा है कि

पिछले 9 वर्ष गुजर चुके हैं विवाह को हुए किंतु बच्चे की आवश्यकता नहीं पड़ी. जब लोगों ने यह तर्क दिया कि जब बूढ़े हो जाओगे तब तुम्हारा ध्यान कौन रखेगा.?

इसका जवाब देते हुए राधिका कहती हैं कि हम दोनों एक दूसरे का ध्यान रख रहे हैं और आगे भी ऐसे ही रखते रहेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here