janta ka reporter

यह मामला एक वर्ष पुराने लाइव वीडियो कार्यक्रम के दौरान छत्रपति शिवाजी से जुड़े एक शो में महिला कॉमेडियन अग्रिम जोशुआ संबंधित है, जिसमें शिवाजी को लेकर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दिया था.

यही वजह है कि अब शुभम मिश्रा नाम के एक व्यक्ति ने जोशुआ को रेप की धमकी और गाली देने का काम किया है. हालाँकि महिला कॉमेडियन ने जब इस वीडियो को पोस्ट किया तभी विवाद गहराता देखकर उसे

अपने टाइम लाइन से हटा लिया था. साथ ही उसने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, गृहमंत्री अनिल देशमुख, राज ठाकरे आदि नेताओं से इसके लिए माफ़ी भी मांग लिया था.

https://twitter.com/Agrimonious/status/1281948379795214336?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1281948379795214336%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FAgrimonious2Fstatus2F1281948379795214336widget%3DTweet

किन्तु बावजूद इसके बड़ोदरा के एक गुजराती युवक शुभम मिश्रा ने उस महिला को न केवल भद्दी-भद्दी गालियां दीं बल्कि सार्वजनिक तौर पर बेइज्जत करने के लिए सोशल साईट पर उस वीडियो को भी पोस्ट कर दिया है.

इस सम्पूर्ण का घटना का संज्ञान लेते जोशुआ के पक्ष में अन्य कॉमेडियन कुणाल कामरा और स्वरा भास्कर ने आपत्ति- जनक वीडियो को महिला आयोग के साथ शेयर करते पूछा कि-

“क्या इस तरह का वीडियो आपको असहज नहीं करता? क्या किसी महिला को जोक के कारण खुले रूप में बलात्कार करने की धमकी देना उचित है?”

महिला आयोग के इस सवाल पर गृहमंत्री अनिल देशमुख ने युवक के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं और धारा 503 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराया है और युवक को गिरफ़्तारी का आदेश दिया है.

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here