agazbharat

नवगछिया/बिहार: मनुवादी-सांप्रदायिक-कॉरपोरेट फासीवाद के हमले के खिलाफ सम्मान,हिस्सेदारी व बराबरी के लिए सामाजिक न्याय आंदोलन (बिहार) के बैनर तले

नवगछिया के आनंद निलय भवन में बहुजन संसद का आयजन किया गया जिसमें कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो. डॉ. सुभाष चन्द्र ने कहा कि

“देश के प्राकृतिक संसाधनों और सरकारी संपत्तियों-रेल, सेल, बैंक, बीमा, हवाई अड्डे-सड़क सहित सार्वजनिक क्षेत्रों को कॉरपोरेटों के हवाले करने तथा

शिक्षा-स्वास्थ्य के निजीकरण के जरिए बहुजनों को गरीबी-बदहाली में धकेला जा रहा है. महंगाई-बेरोजगारी की ज्यादा मार भी बहुजनों पर ही पड़ती है, नरेन्द्र मोदी सरकार घोर बहुजन विरोधी है.

दिल्ली से आए पत्रकार-लेखक डॉ. सिद्धार्थ रामू ने कहा कि जो भाजपा के साथ हैं, वे महात्मा फुले-डॉ. अंबेडकर के साथ नहीं हो सकते.

agazbharat

बहुजन विचारधारा, बहुजन एजेंडा और बहुजन नेतृत्व के जरिए ही भाजपा-आरएसएस को निर्णायक शिकस्त दिया जा सकता है.

जबकि डॉ. विलक्षण रविदास ने कहा कि संविधान व लोकतंत्र ने ही आजादी के बाद बहुजनों के लिए जीवन के तमाम क्षेत्रों में आगे बढ़ने का रास्ता खोला.

लेकिन, आज मनुवादी-पूंजीवादी शक्तियां संविधान व लोकतंत्र खत्म कर रही हैं. संसद का संचालन करते हुए गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि

“बहुजनों के नाम पर चलने वाली पार्टियां और बहुजन समाज के सांसद संविधान व लोकतंत्र बचाने में कारगर भूमिका नहीं निभा पा रहे हैं.”

ऐसी परिस्थिति में समाज की लोकतांत्रिक पहलकदमी को आगे बढ़ाने के लिए बहुजन संसद का आयोजन जरूरी है.

अध्यक्षीय भाषण में रिंकु यादव ने बताया कि संविधान व लोकतंत्र गहरे संकट में है. बहुजनों को BJP-RSS के खिलाफ अंतिम हद तक-अधिकतम ताकत से लड़ना होगा.

2024 में केन्द्र की सत्ता से भाजपा को बेदखल करने की चुनौती कबूल करनी होगी. पूर्व विधायक एन. के. नंदा ने कहा कि फासीवादी ताकतें देश को नीलाम कर रही हैं.

हिंदू राष्ट्र बनाने के नाम पर बहुजन समाज पर मनुवादी-पूंजीवादी गुलामी थोप रही हैं. पूर्व विधायक के. डी. यादव ने कहा कि

बहुजन विरासत-पहचान और एकजुटता को बुलंद कर ही भाजपा-आरएसएस से निर्णायक मुकाबला हो सकता है.

ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के मुख्तार अंसारी ने कहा कि पसमांदा मुसलमान बहुजन समाज के हिस्सा हैं, सामाजिक न्याय की लड़ाई के साझीदार हैं.

AGAZBHARAT

लेकिन सामाजिक न्याय की पार्टियां पसमांदा मुसलमानों के प्रतिनिधित्व व अन्य मसलों की उपेक्षा करती हैं. भाजपा-आरएसएस के सांप्रदायिक हिंसा-हमले के शिकार भी मुख्यतः पसमांदा मुसलमान ही होते हैं.

सामाजिक न्याय आंदोलन (बिहार) के सुबोध यादव ने कहा कि भाजपा की राजनीति झूठ-लूट-दमन पर खड़ी है.नरेन्द्र मोदी सरकार विनाश कर रही है और विकास का झूठा प्रचार करती है.

पटना विश्वविद्यालय के छात्र नेता गौतम आनंद और आर्यन राय ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार बहुजन छात्रों-नौजवानों से शिक्षा-रोजगार छीन रही है और सांप्रदायिक उन्मादी गिरोह का सिपाही बनाने की कोशिश-साजिश कर रही है.

बहुजन छात्र-नौजवानों को नई शिक्षा नीति-2020 और बेरोजगारी बढ़ाने वाली नीतियों के खिलाफ संघर्ष तेज करना होगा.

बहुजन संसद में केन्द्र सरकार द्वारा जातिवार कराने, असंवैधानिक 10 प्रतिशत EWS आरक्षण को रद्द करने, निजी क्षेत्र में आबादी के अनुपात में एससी, एसटी व ओबीसी आरक्षण लागू करने,

सुप्रीम कोर्ट एवं हाईकोर्ट में कॉलेजियम सिस्टम खत्म कर राष्ट्रीय न्यायिक सेवा आयोग के जरिए एससी, एसटी व ओबीसी को आबादी के अनुपात में आरक्षण के साथ जजों की नियुक्ति करने,

दलित मुसलमानों और ईसाईयों को एससी कैटेगरी और आदिवासी मुसलमानों को एसटी कैटेगरी में शामिल करने के साथ एससी और एसटी के आरक्षण का कोटा भी बढ़ाने,

लोकसभा-राज्यसभा में पिछड़ों-अतिपिछड़ों को आबादी के अनुपात में आरक्षण देने, नई शिक्षा नीति-2020 ओर पाठ्यक्रमों में किये जा रहे बदलाव को वापस लेने,

गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं को सार्वभौमिक बनाये जाने के साथ ही स्वास्थ्य के अधिकार को मौलिक अधिकार बनाने, भूमिहीन बहुजनों को वास भूमि के साथ

आवास के अधिकार को मौलिक अधिकार बनाने, बेहिसाब मुनाफा लूटने वाले कॉरपोरेटों को मिली लूट की छूट को रोकने व उस पर टैक्स बढ़ाने,

निजीकरण रोकने, चारों श्रम कोड की वापसी, महंगाई-बेरोजगारी पर लगाम लगाने, रोजगार को मौलिक अधिकार बनाने, जरूरी खाद्य पदार्थों के साथ सार्वभौमिक खाद्य सुरक्षा की गारंटी करने जैसे सवालों पर आवाज बुलंद हुई.

{गौतम कुमार प्रीतम, सामाजिक न्याय आंदोलन (बिहार)}

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here