180 degree consulting

अमेरिका का विश्वप्रसिद्ध विश्वविद्यालय स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने शोधार्थियों की एक रिपोर्ट पेश किया है जिसमें जामिया के प्रोफेसर और शोधार्थियों के नाम दर्ज किये गए हैं.

इस विषय में जामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने बताया कि- “यह जामिया में किये जा रहे अनुसंधान की उच्च स्तर की स्वीकृति है.

यह मान्यता विश्वविद्यालय की उत्कृष्टता को वैश्विक मान्यता प्रदान करता है. जो कि संस्थान के गौरव को दर्शाता है.”

आपको यहां बताते चलें कि भारत के कुल 3352 शोधार्थियों की सूची में यह स्थान पाया है जो उसे 6,249 देश के मूल्यवान प्रतिभावों का महत्व पेश करता नजर आ रहा है.

दरअसल स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में दो अलग-अलग सूचियां जारी की है जिसमें पहली सूची कैरियर से जुड़े आंकड़ों पर आधारित है जिसमें जामिया के 8 प्रोफेसरों ने अपना स्थान बनाया है.

जबकि वर्ष 2020 के प्रदर्शन के लिए दूसरी सूची में जाने-माने 16 वैज्ञानिक शामिल हैं- जामिया से प्रोफेसर इमरान अली, प्रोफेसर अतीक उर रहमान,

प्रोफेसर अंजन एसएन, प्रोफेसर हसीब अहसन, प्रोफेसर सुशांत जी घोष, प्रोफेसर यस अहमद, प्रोफेसर तौकीर अहमद तथा

डॉ मोहम्मद इम्तियाज दोनों प्रतिष्ठित सूची में शामिल हैं. वर्ष 2020 में शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में प्रोफेसर आबिद अली, प्रोसेसर रफीक अहमद,

प्रोफेसर तबरेज आलम खान, प्रोफेसर मोहम्मद जावेद, प्रोफेसर अरशद सिद्दीकी, प्रोफेसर मुशीर अहमद, प्रोफेसर फैजान अहमद तथा प्रोफेसर तारिक उल इस्लाम को भी शामिल किया गया है.

 

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here