caricom

विश्व मौसम विज्ञान एजेंसी ने बदलती जलवायु परिवर्तन के संबंध में एक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि- मौसम की वजह से हर वर्ष अधिक संख्या में आपदायें रही हैं.

पिछले 50 वर्षों में 11000 से अधिक प्राकृतिक आपदाएं आईं जो मौसम, जलवायु और सुनामी जैसी घटनाओं के रूप में दिखीं. इन आपदाओं के कारण बीस लाख लोगों की मृत्यु हुई है और 3.6 ट्रिलियन डॉलर से भी अधिक का आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है.

भीषण गर्मी, जलवायु परिवर्तन, जंगलों में लगी आग, तूफानों की संख्या के संबंध में संयुक्त राष्ट्र की मौसम एजेंसी ने आगाह किया है कि-” वर्ष 2030 तक अंतरराष्ट्रीय सहायता के जरूरतमंद लोगों की संख्या में 50% की बढ़ोतरी हो सकती है.”

आपको बता दें कि विश्व मौसम विज्ञान एजेंसी के महासचिव पैट्रिक टेलस ने कहा है कि- कोविड-19 के कारण विश्व में एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य और आर्थिक संकट पैदा हुआ है और इससे उबरने में अभी कई साल लग जाएंगे.

ऐसे में हमें यह याद रखना होगा कि जलवायु परिवर्तन आने वाले समय में मानव जीवन, पारिस्थितिकी तंत्र, अर्थव्यवस्था और समाजों के लिए खतरा उत्पन्न करेगा.

(साभार: पीटीआई भाषा)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here